ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिरहाना चौराहे के सर्विस रोड पर स्थित इंटरलॉकिंग ईंट के कारखाने की रखवाली कर रहे गार्ड की मंगलवार देर शाम अज्ञात लोगों ने धारदार औजार से हत्या कर दी।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं गार्ड की मौत से क्षेत्र में सनसनी तथा परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जल्द घटना के खुलासे की बात कही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलपुर थाना क्षेत्र के कस्बा संदलपुर निवासी इनायत अली पुत्र शब्बीर उम्र करीब 65 वर्ष मंगलवार देर शाम रोजाना की तरह औरैया के इंतिकाब अली के इंटरलॉकिंग ईंट के कारखाने में लेटे हुए थे।तभी अज्ञात लोगों ने धारदार औजार से उनकी हत्या कर दी तथा उनके ही अंगौछे से गला कसकर हत्यारे वहां से फरार हो गए।घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना की बारीकी से जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने भी मौके पर पहुंचकर घटना के प्रत्येक बिंदु पर जांच पड़ताल की।
परिजनों ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की गहराई से जांच पड़ताल शुरू की है।थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।
कानपुर देहात: खरीफ अभियान 2025 के दौरान किसानों को गुणवत्तापूर्ण और सही दाम पर खाद…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 के पावन अवसर पर, आज पुखरायां में 'हर घर तिरंगा'…
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हजारों इंचार्ज हेड मास्टर के लिए…
रनियां, कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के पतारी गांव में मंगलवार की देर रात एक…
कानपुर देहात - स्वतंत्रता दिवस से पहले, देशभक्ति के जोश से सराबोर कानपुर देहात ने…
कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…
This website uses cookies.