गुजरात से लौटे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मारपीट का आरोप
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र स्थित रिवरी मौजा इटैली गांव में मंगलवार सुबह एक 40 वर्षीय युवक राजेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

- परिजनों ने गांव के ही युवक पर लात-घूंसों से पीटने का आरोप लगाया
- पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार।
कानपुर देहात/रसूलाबाद: कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र स्थित रिवरी मौजा इटैली गांव में मंगलवार सुबह एक 40 वर्षीय युवक राजेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। राजेश गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता था और करीब तीन महीने बाद सोमवार को ही घर लौटा था। परिजनों ने गांव के ही एक युवक अनिल पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, जिससे राजेश की मृत्यु होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक के बड़े भाई रमेश चंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका छोटा भाई राजेश (उम्र करीब 40 वर्ष), जो गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता था, सोमवार को घर वापस आया था। सोमवार रात करीब 9 बजे जब राजेश पड़ोस में गुड्डू के घर पर था, तभी गांव का ही अनिल वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए राजेश को लात-घूंसों से पीटने लगा। मारपीट के कारण राजेश देवप्रकाश के घर के बाहर बनी आरसीसी रोड पर गिर पड़ा।
रमेश चंद्र के अनुसार, इसके बाद राजेश किसी तरह अपने घर के पास आया, लेकिन आरोपी अनिल ने वहां भी उसके साथ मारपीट की, जिससे वह फिर सड़क पर गिर गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। बाद में, राजेश ने गुड्डू की दुकान से गुटखा खरीदा और सीने में दर्द की शिकायत करते हुए चारपाई पर लेट गया। घटना के समय उसे खून की उल्टी भी हुई थी। परिजनों ने उसका घरेलू उपचार किया और फिर सभी सोने चले गए।
मंगलवार सुबह जब परिजनों ने राजेश को देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों का आरोप है कि अनिल द्वारा की गई मारपीट के कारण ही राजेश की मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी (CO) रसूलाबाद राजीव सिरोही और थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक राजेश अविवाहित था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह अपने बड़े भाई रमेश के साथ ही रहता था।
थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर गांव के ही युवक अनिल के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.