कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन कानपुर में शातिर पकड़े गए।गुजैनी पुलिस ने 2 लाख में ठेका लेकर दूसरे की परीक्षा देने वाले सॉल्वर को अरेस्ट किया।जबकि रावतपुर में एक सेंटर से उम्र में फर्जीवाड़ा करके परीक्षा में शामिल होने वाला अभ्यर्थी पकड़ा गया।दोनो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
एसपी गुजैनी आशुतोष कुमार ने बताया कि विशंभर सिंह इंटर कॉलेज गुजैनी में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की प्रथम पाली की परीक्षा चल रही थी।परीक्षा के दौरान कॉलेज प्रशासन ने सूचना दी कि एक अभ्यर्थी जिसका नाम सतीश सिंह है कक्ष संख्या आठ में परीक्षा दे रहा है।उसका कक्ष में दूसरा बायोमेट्रिक मिलान नहीं हो रहा है।और संदिग्ध लग रहा है।
आशंका है कि सॉल्वर है।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की तो सामने आया कि सतीश सिंह की जगह सौरभ परीक्षा देने पहुंचा था।जांच में पता चला कि दो लाख रुपए में पास कराने का ठेका लिया था।सौरभ ने बताया कि वह ग्राम पचोली पोस्ट रामखेड़ा जिला भरतपुर का रहने वाला है।सतीश सिंह के स्थान पर परीक्षा देने आया हूं।गुजैनी पुलिस ने उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।वहीं रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि रावतपुर के एक परीक्षा केंद्र से प्रमोद कुमार नाम का युवक पकड़ा गया है।आधारकार्ड की जांच के दौरान वह ओवरएज पाया गया।
जबकि एडमिट कार्ड में कम उम्र दर्ज थी।पुलिस ने प्रमोद से सख्ती से पूंछतांछ की तो सामने आया कि बिहार का रहने वाला प्रमोद ओवरएज हो गया था।उसने दोबारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर अपनी उम्र कम कराई थी।लेकिन आधार कार्ड में संशोधन नहीं हो सका था।इसके चलते गुजैनी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।प्रमोद के खिलाफ भी धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई जायेगी।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.