जालौन: ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’ के अंतर्गत शहीद भगत सिंह चौराहे पर सीट बेल्ट और हेलमेट के प्रयोग को लेकर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गुडसेमेरिटन पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी अब्दुल अलीम खान, श्रीमती ममता स्वर्णकार, श्रीमती गरिमा पाठक, सी.पी. गुप्ता, अजय इटोदिया समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा का महत्व समझाया- कार्यक्रम का संचालन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, राजेश कुमार ने किया। उन्होंने उपस्थित वाहन चालकों और राहगीरों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके हम न केवल अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि अपने परिवार को भी अनावश्यक समस्याओं से बचा सकते हैं। उन्होंने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह किया।
फूल और माला पहनाकर दिया संदेश- इस अभियान के दौरान, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चला रहे चालकों को फूल और माला पहनाकर उनके परिवार और परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई। साथ ही, सभी चालकों को बताया गया कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं, तेज गति और स्टंट से बचें।
रात्रि ड्राइविंग के नियमों की दी जानकारी- कार्यक्रम में हेडलाइट के हाई बीम और लो बीम के सही उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई। इससे रात्रि में सड़क पर वाहन चलाने में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।
समाजसेवियों का रहा सराहनीय योगदान- इस जागरूकता अभियान में समाजसेवियों का विशेष सहयोग रहा। उपस्थित प्रमुख समाजसेवियों में लक्ष्मण दास बबानी, महावीर तरसौरिया, शांतिस्वरूप महेश्वरी, डॉ. नरेश वर्मा, महावीर शरण गुप्ता, इरफान अली (सचिव, एक्टिव वेलफेयर), मन्नू समेत अन्य लोग शामिल थे।
यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास साबित हुआ।
कानपुर देहात के अकबरपुर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग…
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के सनिहापुर अहिरन गांव में आकाशीय बिजली गिरने से…
पुखरायां।कानपुर देहात के अकबरपुर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग…
लखनऊ/कानपुर देहात। अब पैतृक संपत्ति का विभाजन करवाना आसान हो गया है। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन…
भोगनीपुर (कानपुर देहात)। लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन (LiF NGO) द्वारा भोगनीपुर अकादमी में बच्चों के साथ…
अमन यात्रा ब्यूरो, पुखरायां।कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में शुक्रवार को…
This website uses cookies.