कानपुर देहातफ्रेश न्यूज

गुड सेमटेरियन योजना के बारे में फैलाएं जागरूकता : जिलाधिकारी नेहा जैन

सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़े का समापन समारोह टोल प्लाजा पर आयोजित

कानपुर देहात। सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का समापन समारोह बाराजोड़ टोल प्लाजा जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया । राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक अमन रोहिल्ला के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्कूल के बच्चों को सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी नेहा जैन ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने के तौर-तरीकों के संबंध में जागरूक किया और नेक आदमी योजना के संबंध में विस्तार से बताया साथ ही आगामी कानपुर महोत्सव के लिए सभी को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि यह सड़क सुरक्षा जागरूकता का समापन नहीं है बल्कि एक नई शुरुआत है। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ने किया। इस दौरान प्राधिकरण के प्रबंधक अर्जुन डांगे सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर रंजीत श्रीवास्तव तकनीकी प्रबंधक पीएस पांडे टोल प्रबंधक मनोज शर्मा इटावा चकेरी कानपुर हाईवे प्राइवेट लिमिटेड के एचआर राकेश पाठक डीपीएम आलोक सिंह राजावत संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button