कानपुर देहात। अधिकांश अभिभावकों के खाते में धन भेजा जा चुका मगर अभी भी छात्र-छात्राओं के स्वेटर व ड्रेस नहीं खरीदे गए। काफी संख्या में बच्चे बिना स्वेटर के ही इस ठंड में स्कूल पहुंच रहे हैं। अब विभाग अभिभावकों को जागरूक करेगा। इसलिए जो बच्चे स्वेटर नहीं पहनकर आ रहे हैं उनके घरों पर गुरुजी जाएंगे। गुरुजी अभिभावकों को जागरूक करके कहेंगे कि कृपया बच्चों का स्वेटर खरीदें, उसे पहनाकर ही स्कूल स्कूल भेजें। भोर में ठंडक हो रही है।
निजी स्कूलों ने बच्चों को स्वेटर के साथ ब्लेजर पहन कर आने के लिए कहा है। इसके विपरीत परिषदीय विद्यालयों में छात्र उपस्थिति के 50 फीसद बच्चे भी स्वेटर पहन कर नहीं आ रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन ने शिक्षकों को ड्रेस व स्वेटर पहन के नहीं आने वाले बच्चों के घरों पर जाने का निर्देश दिया है। शिक्षकों से कहा गया है कि वह बच्चों के अभिभावकों को ड्रेस व स्वेटर खरीदने व उसे पहनाकर स्कूल स्कूल भेजने का अनुरोध करेंगे।
यह भी निर्देश दिया है कि विद्यालय स्तर पर विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में अभिभावकों को बच्चों को ड्रेस में भेजने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके साथ ही अन्य विभागों के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के साथ प्रधान को भी बताएं कि वह अभिभवकों से बच्चों के ड्रेस के लिए बात करें।
पुखरायां।पुखरायां कस्बे के रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज में बुधवार को इसी माह सेवानिवृत्त हुए…
कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात में दिनांक 16.04.2025 को मा0 सदस्य, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग…
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के संबंध…
कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर…
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में थाना रसूलाबाद पुलिस ने बड़ी…
कानपुर। गम के बादल छाए, छूटी एक इम्तिहान की कड़ी, पर इस बिटिया ने अपनी…
This website uses cookies.