गोंडा,अमन यात्रा । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महेशपुर में धर्मशाला निर्माण के लिए आधारशिला रखी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। कहा कि ऋषिकेश से केदारनाथ धाम तक रेल परियोजना का काम शुरू हो गया है। यह कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि पहाड़ों में ट्रेन चलेगी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सपने को साकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से देहरादून का सफर मात्र दो घंटे में पूरा होगा। सड़क निर्माण का काम चल रहा है।
उन्होंने अयोध्या एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के बारे में भी बताया। कहा कि इसे आधुनिक तरीके से अंतर राष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। उन्होंने दिल्ली सेवा धाम का आह्वान किया वह उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी काम करें। यहां श्रीराम की नगरी है तो वहां भोलेनाथ विराजमान हैं। वहीं इससे पहले रविवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास मिले और उनका हालचाल जाना था। मुख्यमंत्री ने पांच ईंट रखकर धर्मशाला का भूमि पूजन किया। उनके साथ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, सांसद अयोध्या लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्त सहित उत्तराखंड व दिल्ली के कई नेतागण मौजूद थे।