गोंडा,अमन यात्रा । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महेशपुर में धर्मशाला निर्माण के लिए आधारशिला रखी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। कहा कि ऋषिकेश से केदारनाथ धाम तक रेल परियोजना का काम शुरू हो गया है। यह कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि पहाड़ों में ट्रेन चलेगी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सपने को साकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से देहरादून का सफर मात्र दो घंटे में पूरा होगा। सड़क निर्माण का काम चल रहा है।