-
500 करोड़ रुपये के टर्नओवर का खुलासा भी हुआ
-
रैकेट का मास्टरमाइंड अमित अग्रवाल गल्ला व्यापारी है
-
मजदूरों के नाम से फर्जी कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कराकर टैक्स चोरी कर रहा था
गोंडा,अमन यात्रा : यूपी के गोंडा जिला में पुलिस ने GST चोरी कर सरकार के राजस्व को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 32 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा करते हुए इस पूरे रैकेट के मास्टरमाइंड अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया मास्टरमाइंड गल्ला व्यापारी है और वह अपने यहां काम करने वाले मजदूरों के नाम से फर्जी कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कराकर टैक्स चोरी के इस पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहा था। पुलिस जांच में 14 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया है। इन कंपनियों के नाम पर करीब 500 करोड़ रुपये के टर्नओवर का खुलासा भी हुआ है।
3 को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है
टैक्स चोरी के इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए ज्वाइंट कमिश्नर GST व पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि कुछ महीने पहले वाणिज्य कर विभाग ने पुलिस से टैक्स चोरी की शिकायत की थी। इस पर नगर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने संतोष जायसवाल, आदित्य जायसवाल व आलोक जायसवाल नाम के तीन लोगों को पहले गिरफ्तार किया था। उनसे मिले इनपुट के आधार पर जब गहराई से छानबीन की गई तो यह पूरा फर्जीवाड़ा सामने आया।
14 फर्मों का रजिस्ट्रेशन फर्जी मिला
टैक्स चोरी के इस इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड अमित अग्रवाल है। अमित अग्रवाल कोतवाली नगर क्षेत्र के साहबगंज मोहल्ले का रहने वाला है और गल्ला का व्यापार करता है। अमित अपने पास काम करने वाले मजदूरों के नाम पर फर्जी कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कराकर इस पूरे कारोबार को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने वह सभी डाक्यूमेंट भी बरामद कर लिए हैं, जिनके नाम पर कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कराया गया। अब तक कुल 14 फर्मों का रजिस्ट्रेशन फर्जी मिला है। इन कंपनियों के नाम पर करीब 500 करोड़ रुपये का टर्नओवर कर 32 करोड़ रुपये की GST चोरी की गई है। अभी आगे की इन्वेस्टिगेशन चल रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।