गोदाम का ताला तोड़कर रेडीमेड कपड़े के व्यापारी के यहां लाखों की चोरी
घाटमपुर कस्बे के कानपुर रोड स्थित मुख्य चौराहे के पास बीती रात अज्ञात चोरों ने रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी के घर पर स्थित गोदाम के दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित जब दूसरे दिन दोपहर को समान निकालने गोदाम पहुंचा तो गोदाम का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर सब सामान बिखरा पड़ा था। गोदाम की हालत देखकर व्यापारी के होश उड़ गए

घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर कस्बे के कानपुर रोड स्थित मुख्य चौराहे के पास बीती रात अज्ञात चोरों ने रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी के घर पर स्थित गोदाम के दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित जब दूसरे दिन दोपहर को समान निकालने गोदाम पहुंचा तो गोदाम का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर सब सामान बिखरा पड़ा था। गोदाम की हालत देखकर व्यापारी के होश उड़ गए। व्यापारी द्वारा सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है।
घाटमपुर कस्बे के अशोक नगर पूर्वी निवासी रफीक अहमद पुत्र नसीर अहमद घाटमपुर मुख्य चौराहे पर बस स्टॉप के सामने रेडीमेड कपड़े की दुकान खोले हुए हैं साथ ही घर के नीचे गोदाम बनाए हुए हैं। रफीक के अनुसार वह गुरुवार दोपहर को जब दुकान के पीछे स्थित गोदाम में समान निकालने पहुंचे तो देखा कि गोदाम के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और गोदाम के अंदर सारा समान बिखरा पड़ा है। चोरी की आशंका होते ही व्यापारी के होश उड़ गए। सूचना उसने अन्य परिजनों के साथ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। पीड़ित के अनुसार उसकी लगभग दो लाख रुपये का समान चोरी हुआ है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.