नगर निकाय चुनाव में जीते औरैया-इटावा के अध्यक्ष व सभासदों का किया गया सम्मान
स्थानीय गोपाल वाटिका में रविवार की देर शाम जनपद औरैया व इटावा में नगर निकाय चुनाव में जीते हुए वैश्य समाज के अध्यक्ष व सभासदों का गोपाल सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों तथा पोरवाल (वैश्य) सेवा समिति के तत्वावधान में स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

- गोपाल सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रमन पोरवाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने किया स्वागत
- वैश्य समाज सेवा समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
विकास सक्सेना, औरैया। स्थानीय गोपाल वाटिका में रविवार की देर शाम जनपद औरैया व इटावा में नगर निकाय चुनाव में जीते हुए वैश्य समाज के अध्यक्ष व सभासदों का गोपाल सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों तथा पोरवाल (वैश्य) सेवा समिति के तत्वावधान में स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इसके साथ ही जीतने पर वैश्य समाज के लोगों ने खुशी का इजहार किया। जबकि पोरवाल सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रदान की है। इसके अलावा वैश्य समाज को एकजुटता का पाठ पढ़ाया।
ये भी पढ़े- थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, देखे लिस्ट
पोरवाल (वैश्य) समाज सेवा समिति व गोपाल सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार (रमन) पोरवाल व पदाधिकारियों के द्वारा रविवार की देर शाम जनपद इटावा और जनपद औरैया के वैश्य समाज के नव निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष व सभासद गणों का शहर के गोपाल वाटिका में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत-सम्मान समारोह के दौरान गोपाल सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार (रमन) पोरवाल ने नगर निकाय चुनाव में वैश्य समाज के लोगों को विजई होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है। वैश्य समाज को एकजुट रहते हुए शासन व प्रशासन को एकजुटता का एहसास कराया जा सकता है।
कहा कि एकजुटता के बल पर नगर निकाय के चुनाव ही नहीं बल्कि विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा एवं विधान परिषद आदि चुनाव भी सुगमता से जीते जा सकते हैं, इसलिए हम सभी को एकजुट रहने की महती आवश्यकता ही नहीं बल्कि अनिवार्यता है। अंत में कहा कि हम सभी को संगठित रहते हुए राजनैतिक संघर्ष करना चाहिए। कहा कि यदि हम सभी लोग संगठित रहेंगे तो वैश्य समाज का उत्थान अवश्य होगा, क्योंकि संगठन में ही शक्ति है।कार्यकर्म में मुख्य रूप से आए हुए अतिथियों में नगर पालिक औरैया के अध्यक्ष अनूप गुप्ता, इटावा नगर पालिक की अध्यक्षा ज्योति गुप्ता, लखना नगर पंचायत के अध्यक्ष गणेश पोरवाल, अटसु नगर पंचायत अध्यक्षा इंदु गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
वही दोनो जनपदों से आए हुए सभासद विवेक पोरवाल औरैया, सागर पोरवाल औरैया, गुरुदयाल पोरवाल बाबरपुर, ऋषि पोरवाल दिबियापुर, सुशीला पोरवाल दिबियापुर, मुनीम पोरवाल बिधूना, दुर्गा पोरवाल बिधूना, सुशील पोरवाल भरथना, किरन पोरवाल भरथना व मनोज गुप्ता भरथना आदि सदस्य गण शामिल रहे।
वही सैकड़ों की संख्या में वैश्य समाज के लोगो द्वारा आए हुए अतिथियों का फूलमाला एवं पगडी पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से कपिल पोरवाल, मुनुआ पोरवाल तेल वाले, हरिश्चंद्र , सत्येंद्र गुप्ता व अमित पोरवाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.