लखनऊ, अमन यात्रा । उल्लास और लक्ष्मी की कृपा पाने के दीपोत्सव को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। चार नवंबर को होने वाली दीपावली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुम्हार के चाक वा मिट्टी के दीपक बन रहे हैं तो महिलाएं गोबर के दीपक और श्री गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमाएं बनाने में जुटीं हैं। दीपावली पर आप महिलाओं के बने उत्पादों को खरीदकर उनके जीवन में भी समृद्धि का उजाला कर सकते हें। गाय के गोबर से बने दीपकों की रोशनी से हजारों महिलाओं के जीवन में समृद्धि का उजाला लाने में आप मदद कर सकते हैं। लखनऊ के कान्हां उपवन और गोपेश्वर गौशाला में निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। मनकामेश्वर मंदिर परिसर में दीपक बनाने के प्रशिक्षण की तैयारी चल रही है।