गिर गए सोने के भाव, चांदी में भी आई अच्छी-खासी गिरावट, जानिए कीमतें
Gold Price बीते हफ्ते चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को पांच मई 2021 वायदा की चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 64 रुपये की गिरावट के साथ 64805 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

नई दिल्ली, अमन यात्रा। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 5 अप्रैल, 2021 वायदा के सोने की कीमत (Gold Price) एमसीएक्स एक्सचेंज पर 53 रुपये की गिरावट के साथ 44,642 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। बीते हफ्ते के दौरान सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। आइए विस्तार से जानते हैं।
बीते हफ्ते सोने के भाव टूटे
बीते हफ्ते सोने के भाव में गिरावट दर्ज हुई है। बीते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 22 मार्च को एमसीएक्स पर पांच अप्रैल, 2021 वायदा के सोने का भाव 44,974 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था। वहीं, इससे पिछले सत्र में इस सोने की कीमत 45,021 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इस तरह इस सोने के भाव में बीते हफ्ते 379 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई।
चांदी में भी आई अच्छी-खासी गिरावट
बीते हफ्ते चांदी की कीमतों (Silver Price) में भी गिरावट दर्ज की गई। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को पांच मई, 2021 वायदा की चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 64 रुपये की गिरावट के साथ 64,805 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इस चांदी की कीमत सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 22 मार्च को एमसीएक्स पर 67,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली थी। इससे पिछले सत्र में यह 67,527 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस तरह इस चांदी के भाव में बीते सप्ताह 2722 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट दर्ज की गई।
वैश्विक बाजार में सोना
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन वैश्विक स्तर पर सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतें (Global Gold Price) बढ़त के साथ बंद हुई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, शुक्रवार को सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.43 फीसद या 7.40 डॉलर की बढ़त के साथ 1,734.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव शुक्रवार को 0.32 फीसद या 5.59 डॉलर की तेजी के साथ 1,732.52 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजार में चांदी
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को वैश्विक बाजार में चांदी की वायदा कीमत (Global Silver Price) बढ़त के साथ और हाजिर कीमत बिना किसी बदलाव के साथ बंद हुई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, शुक्रवार को कॉमेक्स पर मई, 2021 वायदा की चांदी की कीमत 0.27 फीसद या 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 25.11 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। इसके अलावा चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 25.06 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

Author: AMAN YATRA
SABSE PAHLE
Related
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.