गोरखपुर नगर निगम : 473 करोड़ रुपये से होगा गोरखपुर का विकास, निगम ने शुरू की तैयारी
गोरखपुर नगर निगम ने पिछले साल के मुकाबले इस बार 21.89 करोड़ रुपये ज्यादा का बजट पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार बजट 473 करोड़ 61 लाख 24 हजार का होगा। 22 फरवरी को कार्यकारिणी में बजट रखा जाएगा।
गोरखपुर, अमन यात्रा। कोरोना को मात देकर नगर निगम ने आगे कदम बढ़ाया है। नगर निगम ने पिछले साल के मुकाबले इस बार 21.89 करोड़ रुपये ज्यादा का बजट पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार बजट 473 करोड़ 61 लाख 24 हजार का होगा। 22 फरवरी को कार्यकारिणी में बजट रखा जाएगा। 24 फरवरी को बजट को नगर निगम के सदन में पेश किया जाएगा।
पिछले साल मार्च महीने में कोरोना शुरू हुआ तो नगर निगम के सभी विकास कार्य रुक गए। नागरिकों को कोरोना से बचाने में पूरा महकमा जुट गया। इसका परिणाम रहा कि शहर में कोरोना के मामले अनियंत्रित नहीं हुए।
मुख्यमंत्री ने दी भरपूर मदद
कोरोना से उबरने और विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्याप्त धनराशि दी। शहर में सड़क, नाली और इंटरलाकिंग के लिए शासन से लगातार बजट मिल रहा है।
टैबलेट नहीं मिलेगा, स्मार्टफोन पर आएगा बजट
कोरोना के कारण इस बार नगर निगम का बजट पेपरलेस होगा। हालांकि बजट पार्षदों के स्मार्टफोन पर आएगा। जेम पोर्टल पर खरीदारी की प्रक्रिया शुरू न हो पाने के कारण टैबलेट नहीं मिल पा रहा है। शासन ने पहले ही पार्षदों को स्मार्टफोन दिया था। पहले पार्षदों को टैबलेट दिया जाना था।
खुद की कमाई सिर्फ 47.14 करोड़
नगर निगम की पूरे साल में खुद की कमाई सिर्फ 47.14 करोड़ रुपये है लेकिन सिर्फ अधिष्ठान मय में व्यय 119.98 करोड़ हो जाएगा। यानी यदि शासन की मदद न मिले तो नगर निगम कमाई का तकरीबन तीन गुना ज्यादा अफसरों व कर्मचारियों की तनख्वाह और अन्य मदों में खर्च करता है।
ऐसे आएंगे रुपये
मद रुपये
प्रारंभिक अवशेष 10536.54
कर की प्राप्ति 2803.00
करेत्तर प्राप्ति 1911.70
शासन से रुपये 31350.00
अन्य मदों में मिल रुपये 760.00
कुल रुपये 45361.24
नोट- रुपये लाख में
ऐसे होगा व्यय
मद रुपये
अधिष्ठान 11998.50
जलापूर्ति व सीवरेज पर व्यय 3029.00
स्वास्थ्य व सफाई पर व्यय 3250.00
पथ प्रकाश पर व्यय 629.00
सार्वजनिक निर्माण पर व्यय 18767.00
अन्य मदों पर व्यय 1471.60
कुल व्यय 39145.10
रुपये बचने का अनुमान 8216.14
Author: AMAN YATRA
SABSE PAHLE