गोरखपुर,अमन यात्रा । बड़हलगंज क्षेत्र में शनिवार की शाम सामान लेने जा रही युवती से गांव के मनबढ़ युवकों ने छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर उसकी मां को पिटाई कर दी। पिता ने पकड़ने का प्रयास किया तो चाकू हमला कर दिया।स्थानीय लोगों की मदद से युवती अपने पिता को सीएचसी बड़हलगंज ले गई जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह है घटनाक्रम

बड़हलगंज पुलिस को दी तहरीर में युवती ने लिखा है कि शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह दुकान पर सामान लेने जा रही थी। इस दौरान गांव के रहने वाले मनबढ़ युवक छेड़खानी करने लगे।शोर मचाने पर मां व पिता पहुंच गए।विरोध करने पर मनबढ़ों ने मां की पिटाई कर दी। पिता ने पकड़ने का प्रयास किया तो पेट में चाकू घोंप दिया।वारदात के बाद आरोपित फरार हो गए।प्रभारी निरीक्षक बड़हलगंज मनोज राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश चल रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।