फतेहपुरउत्तरप्रदेश

गौवंश मामले में दो मौके से औजार सहित गिरफ्तार , कई फरार

थाना क्षेत्र के हकीमपुर खंतवा के रहतारा जंगल के करीब ताली हार में अरहर के खेत से मन्नान  व लतीफ को मौके से पुलिस ने आला कत्ल गौ मांस व लकड़ी का ठीहा चौपड़ के साथ सोमवार की रात मौके से गिरफ्तार किया।

फतेहपुर खखरेरू। थाना क्षेत्र के हकीमपुर खंतवा के रहतारा जंगल के करीब ताली हार में अरहर के खेत से मन्नान  व लतीफ को मौके से पुलिस ने आला कत्ल गौ मांस व लकड़ी का ठीहा चौपड़ के साथ सोमवार की रात मौके से गिरफ्तार किया बाकी तीन से चार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।

IMG 20221116 WA0003

क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे बजरंग दल हिंदुस्तान के प्रदेश अध्यक्ष रवि पांडे व उनकी टीम  ने आपत्ति जताते हुए प्रभारी निरीक्षक खखरेरू को गोकशी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि मौके से 2 लोग आला कत्ल गोवंश व औजार के साथ बरामद हुए हैं जिनके और साथियों की तलाश की जा रही हैं।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button