G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में निराश्रित गौवंश संरक्षण अभियान एवं गौ आश्रय स्थल संचालन के संबंध में समीक्षा बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जो भी पशु डाक्टर या अधिकारी गौशालाओं के निरीक्षण में जायें वे सम्बन्धित गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों की संख्या की जांच जरूर करें। उन्होंने सभी पशु चिकित्सकों को निर्देशित किया कि गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों का शत प्रतिशत ईयर टैगिंग की जायें, बीमार गौवंशों पर विशेष ध्यान दिया जाये, उन्हें अलग स्थान पर रखकर इलाज की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। ब्लाक स्तर, तहसील स्तर पर गौशाला के सम्बन्ध में नियमित बैठक आयोजित की जायें।
जिलाधिकारी ने सड़कों अथवा खेतों में घूम रहे निराश्रित गौवंशों को सघन अभियान चलाकर गौशालाओं में संरक्षित करायें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हाईवे पर रात्रि के समय अभियान चलाकर गौवंशों को संरक्षित कराया जाये, हाईवे पर एक भी निराश्रित गोवंश न पाया जाए। इस कार्य में यातायात प्रबन्धन के लिए पुलिस का भी सहयोग किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन गौशालाओं के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करायें जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि भरण पोषण सम्बन्धी मांग ससमय उच्च स्तर पर प्रेषित की जाये। पशुओं के भरण पोषण के लिए गौशालाओं में भूसा, चूनी, चोकर, पशु आहार आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, जिन गौशालाओं में वर्षा के दृष्टिगत कीचड़ आदि की समस्या देखी जा रही है वहां मिट्टी, बालू आदि डालकर पशुओं के रहने के लिए उचित व्यवस्था की जाये। जिन गौशालाओं में जलभराव होने की संभावना है वहां जल निकासी की व्यवस्था की जाये तथा जिन गौ आश्रय स्थलों तक पहुंच के मार्ग खराब है उन्हें शीघ्र दुरस्त करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है, ऐसे में यमुना नदी के तटीय क्षेत्रों से सम्बन्धित गॉंवों में पशुओं के टीकाकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जाये। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, जिला परियोजना अधिकारी वीरेंद्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सुबोध कुमार, डीसी एन0आर0एल0एम0 गंगाराम, समस्त खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
This website uses cookies.