कानपुर देहात। शासन के निर्देशों व जिलाधिकारी आलोक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में डीसी एन0आर0एल0एम गंगाराम वर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए शासन, प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है, इसीक्रम में समूह की महिलाओं को ‘‘विद्युत सखी‘‘ के रूप में चयन किया जा रहा है, अब तक 618 ग्राम पंचायतों में से 198 ग्राम पंचायतों में विद्युत सखियों का चयन किया जा चुका है, शेष के चयन की प्रक्रिया शीघ्र ही कर ली जायेगी, ये विद्युत सखिया सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में विद्युत बिल वसूली का कार्य करेंगी, जिसके लिए उन्हें निर्धारित कमीशन व मानदेय दिया जायेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि जो विद्युत सखियां सक्रिय नहीं रहेंगी उन्हें हटाकर दूसरे का चयन किया जायेगा। विद्युत सखियां की समस्याओं, सुझाव के लिए प्रत्येक सप्ताह ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में बैठक की जायेगी, जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित होगी, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओें से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर विचार विर्मश कर उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास किया जायेगा। डी0सी0 एन0आर0एल0एम ने बताया कि स्वयं सहायता समूह से ही बैंक सखी, बी0सी0 सखी पूर्व से कार्यरत है, जो ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सम्बन्धी सुविधाऐं ग्रामीणों को उपलब्ध करवा रहीं है।
जिलाधिकारी का प्रयास है कि अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक प्रक्रिया से जोड़कर उनका सामाजिक, आर्थिक, उन्नयन किया जाये। जैसा कि विदित है कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का ही चयन विद्युत सखी व बैंक सखी के रूप में किया जाता है।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.