भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला जनपद भ्रमण करेंगे कल
भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला प्रथम बार जनपद के भ्रमण पर आ रहे हैं जिन्हें सबसे पहले जनपद की सीमा रायपुर रिंद नदी पर माला पहनाई जाएगी और पूरा काफिला रनियां, बारा,अकबरपुर, माती स्थित पार्टी कार्यालय, मावर नदी पुल,देवीपुर चौराहा,पटेल चौक पुखरायां पहुंचेगा जहां उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां की गई हैं।

- रायपुर से मैथा के बीच लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा करेंगे तय
- यात्रा पथ पर जगह जगह लगाई गई होर्डिंग्स
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला प्रथम बार जनपद के भ्रमण पर आ रहे हैं जिन्हें सबसे पहले जनपद की सीमा रायपुर रिंद नदी पर माला पहनाई जाएगी और पूरा काफिला रनियां, बारा,अकबरपुर, माती स्थित पार्टी कार्यालय, मावर नदी पुल,देवीपुर चौराहा,पटेल चौक पुखरायां पहुंचेगा जहां उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां की गई हैं।
ये भी पढ़े- नाबालिक किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी हुई मौत
इस संबंध में संगठन के जिला मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा ने बताया कि भोगनीपुर से सिकंदरा मंगलपुर झींझक रसूलाबाद होते हुए मैथा तक की यात्रामार्ग तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे यात्रा मार्ग पर होर्डिंग कट आउट एवं स्वागत की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।काफिले में सभी नये व पुराने कार्यकर्ताओं को शामिल किए जाने की व्यवस्था की गई है।उन्होंने बताया कि श्री शुक्ल स्व-सन्तोष शुक्ल के साथ कन्धे से कन्धा लगाकर काम करने वाले कार्यकर्ताओं नेताओं को सम्मानित भी करेंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.