कानपुर देहात,अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा विकास भवन सभागार में अंतर्विभागीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, एन0आर0एल0एम0, पंचायती राज, आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज़ादी सप्ताह के सफल क्रियान्वयन की विस्तार में चर्चा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 के मध्य आज़ादी सप्ताह के सफल क्रियान्वयन हेतु एवं 13 से 15 के मध्य आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व हर घर तिरंगा कार्यक्रम में झंडा संहिता का अनुपालन करते हुए ध्वजारोहण कराये जाने एवं विभिन्न क्षत्रों में ध्वज के सम्मान को विधि पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी बनाये गए नोडल को ग्रामीण स्तर पर बैठक आयोजित करने एवं ग्रामीण जनता व नगर निकायों में जनता को ध्वज के रखरखाव व उसके सम्मान से संबंधित जानकारी देने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने अपने क्षेत्रों में सक्रीयता से कार्य करें, यदि किसी क्षेत्र में कोई अप्रीय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित नोडल की होगी। आम जनता को झंडे को न्यूनतम मूल्य पर क्रय करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को ब्लॉक कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित कर जागरूक किये जाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े- जिला संयुक्त चिकित्सालय छत पर शराब की शीशियां व गंदगी का अंबार
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी को अपने अपने कार्यों को आकर्षक रूप से साक्ष्य के साथ प्रदर्शित करने हेतु प्रत्येक माह 13 से 16 के मध्य योजनाओं की मासिक समीक्षा अपने समक्ष किये जाने एवं सभी के द्वारा किये जाने वाले निरीक्षणों में उस स्थान पर फ़ोटो सहित निरीक्षण टिप्पणी प्रस्तुत किये जाने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यक्तियों को अपात्र घोषित करने पर जिस कारण अपात्र घोषित कर रहे हैं उसके साथ फोटो सहित साक्ष्य को ग्राम पंचायत में उपस्थित पंजिका में अंकित कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, एन0आर0एल0एम0, पंचायती राज विभाग के अंतर्गत विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से उनके कार्यों की जानकारी करते हुए उन्हें भू स्थर पर कार्यों का सम्पादन करने एवं अपने कार्यों को गुणवत्ता के साथ सम्पादित कराये जाने, महिला मात को प्राथमिकता दिए जाने, भूलेख/भूनक्शा में भूमि का चिन्हांकन कर श्रेणीवार विभाजित कर पोर्टल पर अंकित करने, खेल के मैदान, चारागाह एवं गूचर आदि की भूमि करायें कब्जामुक्त किये जाने, प्राथमिकता पर वृक्षारोपण में सहयोग देंव व स्वयं रूचि लेकर किये जाने, ग्रामीण स्तर पर खाते खोले जाने, खाते में पैसे का लेन देन, किसान सम्मान का भुगतान, डी0बी0टी0 का भुगतान, मनरेगा का भुगतान, पेंशन का पैसा निकलवाने, पारिवारिक लाभ के फायदे, श्रम विभाग का भुगतान व अन्य भुगतान हेतु बी0सी0 सखी को प्राथमिकता/वरीयता देने, अपूर्ण पंचायत भवन निर्माण शीघ्र पूर्ण कराये जाने, सामुदायिक शौचालयों का रख रखाव सुनिश्चित करने, ठोस व तरल अवशिष्ट प्रबंधन, आधार सत्यापन व अन्य मुख्य बिंदुओं पर गहन समीक्षा करते हुए सबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी गोरख नाथ भट्ट, परियोजना निदेशक दिनेश कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी, संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, उपायुक्त मनरेगा सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.