अपना जनपदउत्तरप्रदेशजालौनफ्रेश न्यूज

ग्राम चमारी में गौशाला का निरीक्षण, गौ-सेवा आयोग के सदस्यों ने जताया संतोष

उत्तर प्रदेश गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता और सदस्य राजेश सिंह ने आज जिलाधिकारी के साथ ग्राम चमारी स्थित गौशाला का निरीक्षण किया।

उरई, जालौन: उत्तर प्रदेश गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता और सदस्य राजेश सिंह ने आज जिलाधिकारी के साथ ग्राम चमारी स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में गौवंशों के लिए पानी, भूसा और हरा चारा की पर्याप्त व्यवस्था देखकर आयोग के सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया।

गौशाला में गौवंशों को गुड़ चना खिलाया गया और बीमार गौवंशों के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचित करने के निर्देश दिए गए। आयोग के सदस्यों ने कहा कि गौशाला में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था है और गौवंशों के स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण किया जा रहा है।

पशु चिकित्सकों को दिए गए विशेष निर्देश

गौशाला में संरक्षित गौवंशों और उनके बछड़ों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के लिए पशु चिकित्सकों को नियमित रूप से गौशाला का दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, गौशाला में भूसे का पर्याप्त स्टॉक होने की पुष्टि की गई है।

अन्य अधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, मुख्य पशु अधिकारी मनोज कुमार अवस्थी, ग्राम प्रधान और गौशाला संचालिका एनजीओ से विनीता पाण्डेय आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button