ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन जनपद के विभिन्न ग्रामों में जा रही है। इसी क्रम में आज विकासखंड अकबरपुर क्षेत्र के ग्राम दुर्गापूर्वा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा हिस्सा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणजनों के साथ मुख्यमंत्री जी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन के माध्यम से किए जा रहे संबोधन के सजीव प्रसारण को भी देखा एवं सुना।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्यक्रम का संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को न केवल प्रमाण पत्र आदि वितरित किया जाए, बल्कि योजनाओं में छूटे हुए लोगों को योजनाओं से जोड़ा जाए, जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़े- नवा कांति समिति के तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान एवं मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन
उन्होंने कहा कि जिस भी ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन जा रही है, वहा योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों को अवश्य जोड़ा जाए, साथ ही योजनाओं से छूटे हुए पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ने का विशेष प्रयास किया जाए। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अकबरपुर तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंह, उप जिलाधिकारी अकबरपुर अवनीश कुमार, पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार, जिला सहकारिता, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि अधिकारी एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.