कानपुर

ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू, पात्र मतदाता जुड़वाएँ अपना नाम

ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का विस्तृत पुनरीक्षण 19 अगस्त से शुरू हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह अभियान 29 सितंबर तक चलेगा।

कानपुर नगर। ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का विस्तृत पुनरीक्षण 19 अगस्त से शुरू हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह अभियान 29 सितंबर तक चलेगा।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस अवधि में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधित करने और विलोपित करने का कार्य करेंगे। नए मकानों अथवा अब तक छूटे हुए मकानों के पात्र मतदाताओं के नाम भी दर्ज किए जाएंगे।

डीएम ने कहा कि जो नागरिक ग्राम पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र में सामान्य रूप से निवास कर रहे हों और 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हों, वे मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के पात्र होंगे। वहीं, जो व्यक्ति भारत के नागरिक नहीं हैं, न्यायालय द्वारा विकृत चित्त घोषित किए गए हैं या निर्वाचन संबंधी अपराधों के कारण मताधिकार से वंचित हैं, वे नाम दर्ज कराने के अधिकारी नहीं होंगे।

पुनरीक्षण कार्य के लिए जनपद की 590 ग्राम पंचायतों में 869 बीएलओ और 90 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। तीन हजार तक मतदाताओं वाली पंचायत में एक बीएलओ और उससे अधिक मतदाताओं वाली पंचायत में दो बीएलओ लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत मतदाता सूची, विधानसभा की मतदाता सूची से भिन्न होती है। इसलिए सभी मतदाता बीएलओ से संपर्क कर अपने नाम की जांच कर लें और नाम न होने की स्थिति में जुड़वा लें।

डीएम ने कहा कि त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली लोकतंत्र की नींव है। प्रत्येक पात्र नागरिक अपने और परिवार के सदस्यों के नाम अवश्य जांच लें। यदि नाम दर्ज न हो या संशोधन/विलोपन आवश्यक हो तो तुरंत संबंधित बीएलओ को सूचना दें। उन्होंने यह भी बताया कि यदि 26 अगस्त तक किसी पंचायत में बीएलओ न पहुंचे या कोई शिकायत हो तो जिला निर्वाचन कार्यालय, खंड विकास अधिकारी अथवा संबंधित अधिकारियों से सीधे संपर्क किया जा सकता है।

2021 के पंचायत चुनाव में थे 12.53 लाख मतदाता

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में जिले के दस ब्लॉकों की 590 ग्राम पंचायतों में कुल 12,53,056 मतदाता थे। इनमें सरसौल की 62 ग्राम पंचायतों में 1,48,069, बिधनू की 59 पंचायतों में 1,45,041, शिवराजपुर की 64 पंचायतों में 99,148, पतारा की 50 पंचायतों में 1,13,403, कल्याणपुर की 49 पंचायतों में 1,40,663, चौबेपुर की 58 पंचायतों में 1,12,489, बिल्हौर की 68 पंचायतों में 1,36,778, घाटमपुर की 78 पंचायतों में 1,68,297, ककवन की 25 पंचायतों में 50,502 और भीतरगांव की 77 पंचायतों में 1,38,666 मतदाता शामिल थे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात: बकरी के बच्चे को लेकर विवाद, ईंट-पत्थर चले; 6 घायल

कानपुर देहात।  बरौर थाना क्षेत्र में एक बकरी के बच्चे को लेकर हुए विवाद ने…

57 minutes ago

कानपुर देहात: रोलिंग मिल में मिले शव की हुई पहचान

कानपुर देहात।  रनिया थाना क्षेत्र के चिटिकपुर स्थित रोलिंग सरिया मिल में 20 अगस्त को…

1 hour ago

हाईवे पर स्वाद का नया ठिकाना: ‘जायका जंक्शन’ की ग्रैंड ओपनिंग

कानपुर देहात: कानपुर-झांसी हाईवे पर यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए एक नया और शानदार…

3 hours ago

लावारिस मिली डेढ़ साल की बच्ची, चाइल्ड हेल्पलाइन ने ली सुपुर्दगी

कानपुर देहात: आज अकबरपुर के अनंतराज हॉस्पिटल के बाहर एक लगभग डेढ़ साल की मासूम…

3 hours ago

गजनेर में युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत, जांच शुरू

कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के सैंथा गांव में जहरीला पदार्थ खाने से 22 वर्षीय…

3 hours ago

कानपुर देहात में थाना समाधान दिवस का आयोजन,कही हुई जनसुनवाई तो कही फरियादी रहे नदारद

कानपुर देहात के विभिन्न थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां…

3 hours ago

This website uses cookies.