पुखरायां। अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम श्याम सुंदर पर में आज प्रधान किशोरी देवी की अध्यक्षता मेंग्राम वासियों की खुली बैठक आयोजित की गई जिसमें पहुंची अमरौधा ब्लाक की सेक्रेटरी मधुलताआदित्य ने ग्राम वासियों के बीच कहा कि शासन द्वारा गरीबों के कल्याण हेतु चलाई जा रही प्रधानमंत्री योजना के तहत ग्राम पंचायत की मनीषा देवी, सुनैना, सीमादेवी ,गीतादेवी, औरमुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रामकिशोर आदि लाभार्थियों को आवास बनाने हेतु धन उपलब्ध कराया गया है बैठक के दौरान सेक्रेटरी मधुलता आदित्य ने आवास के लाभार्थियों को एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य को पूंर्ण कराए जाने की बात कही है यदि आवास के लाभार्थियों ने अपने -अपने आवास नहीं बनाए तो उन पर अवश्य कार्यवाही की जाएगी, इसके अलावा भी जिन ग्रामीणों की विधवा, वृद्धा और दिव्यांग पेंशन रुकी है वे बैंक में जाकर एनपीसीआई कराले ताकि समय पर उनके बैंक खातें में पेंशन आ सके, तथा बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत श्यामसुंदरपुर और उनके मजरे के ग्रामीण जन वर्ष 2024 का होली का महान पर्व आपसी सौहार्द और शान्ति पूर्वक मनायें, अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम श्याम सुंदरपुर में आज आयोजित खली बैठक में आये प्रमुख रूप से महिला ग्राम प्रधान श्रीमती किशोरी देवी, प्रीती देवी, पूजा देवी ,नगीना देवी, सुनीता देवी,अल्पना देवी, रेणुका , जगदीश कुमार, सुरेंद्र कुमार, आशीष कुमार, रोजगार सेवक अरुण कुमार, मनरेगा मेट अवधेश आदि ग्रामीण जन आज आयोजित बैठक में मौजूद रहे।
कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के जरैला गांव में खेत में बेहोशी की हालत में…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैला के…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर स्टेशन के…
कानपुर देहात में साइबर क्राइम का शिकार हुए एक शख्स को पुलिस ने बड़ी राहत…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के सराय में एक…
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।रूरा थाना क्षेत्र के गेंदामऊ पुल के…
This website uses cookies.