कानपुर देहात
ग्राम सचिवालय व सहायक भर्ती को लेकर एडीएम व सीडीओ को सौपा ज्ञापन
सरकार पंचायत कंप्यूटर आपरेटर सहायक भर्ती में हम लोगो की नियुक्ति करे जिससे सरकार को कोई नुकसान न हो पायेगा व धांधली होने से रोका जा सकेगा व विगत कई वर्षों से कमीशन पर काम कर रहे मे हम लोगो को राहत मिल सके.
भाऊपुर,अनुराग स्वर्णकार : ग्राम पंचायत सचिवालय सहायक भर्ती को लेकर लगभग 58189 से अधिक लोगो को मिलने वाले रोजगार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित कैबनेट की बैठक में जारी ज्ञापन में ग्राम पंचायतों में होनी वाली भर्ती को लेकर जिलाधिकारी कार्यलय पहुँच सीएससी वीएलई को पंचायत भर्ती में सीएससी केन्द्र वालो को ही नियुक्ति किये जाने की सामूहिक मांगो को लेकर अपरजिलाधिकारी साहब लाल व सीडीओ सौम्या पांडेय व सदर विधियका प्रतिभा शुक्ला की मौजूदगी में संबंधित मुख्यमंत्री महोदय के नाम प्रेषित ज्ञापन सौपते हुए अपनी मांगों में बताया कि प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिधार्द्धनाथ ने बताया था कि ग्राम पंचायत अपने काम करने में असमर्थ है जिसमे उन्होंने बताया था कि 33,577 ग्राम पंचायतों पूर्व से पंचायत भवन निर्मित है 24,617 निर्माणाधीन हैं जिसमे मरम्मत व विस्तार की कार्यवाही की जा रही हैं.
जिसमें जन्म प्रमाणपत्र मृत्यु प्रमाणपत्र व वीसी सखी की उपलब्धता कराई जाएगी जिससे ग्रामीण अंचल में सुविधा मिल पाएगी जिसकी जानकारी देते हुए सीएससी वीएलई केंद्र संचालकों ने कहाँ जब हम लोगो के पास कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन आयुष्मान कार्ड जनगणना किसान सम्मान निधि आय जाति निवास प्रमाण पत्र बैंकिंग सम्बन्धी तमाम योजनाए सरकार द्वारा दी गयी है जिसे हम लोग गांव गांव जाकर लोगो को जागरूक करते हुए सरकार का बखूबी सरकार सहयोग कर रहे है व कंप्यूटर जानकारी संबंधित हम लोगो को कुशल ज्ञान मौजूद हैं.
इसके बाउजूद सरकार पंचायत कंप्यूटर आपरेटर सहायक भर्ती में हम लोगो की नियुक्ति करे जिससे सरकार को कोई नुकसान न हो पायेगा व धांधली होने से रोका जा सकेगा व विगत कई वर्षों से कमीशन पर काम कर रहे मे हम लोगो को राहत मिल सके.
जिससे ग्राम प्रधान सचिव अपने सगे संबंधियों को भर्ती कर धांधली न कर सके. इस मौके पर सुमित वर्मा, माधव यादव, आर्यन, राज, अनिल, संदीप, विमलेश, सत्यप्रकाश, रोशनरजा, पुरूषोत्तम, शिवेन्द्र पटेल, अमित आदि काफी संख्या में मौजूद रहे।