ग्राम सभा की बंजर भूमि पर अवैध कब्जेदारों की शिकायत पर राजस्व टीम ने की जांच
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मलासा विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत बिहार की ग्राम सभा की बंजर भूमि पर अवैध कब्जेदारों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत पर शनिवार को राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश की

- पुलिस रही मौन
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मलासा विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत बिहार की ग्राम सभा की बंजर भूमि पर अवैध कब्जेदारों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत पर शनिवार को राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश की।इस दौरान अवरोध उत्पन्न होने के कारण पैमाइश का कार्य पूर्ण नहीं हो सका पुनः ग्राम सभा की भूमि की पैमाइश कराई जाएगी।आशापुरवा निवासी राजकुमार ने प्रमुख सचिव,जिलाधिकारी कानपुर देहात को शिकायत दर्ज कराई थी।उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बिहार की गाटा संख्या 305,315,316,317,319,321324,326,329,338,340,346,351,358,374 व 391 जो कि चकरोड बीहड़ भूमि में दर्ज है।उक्त भूमि ग्राम सभा की संपत्ति है।उक्त भूमि पर अवैध कब्जेदार करीब 6 वर्षों ने अवैध कब्जा किए हुए हैं।जिसके कारण रास्ते से निकलने व कृषि कार्य करने में कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है।जिलाधिकारी ने मामले की जांच उपजिलाधिकारी भोगनीपुर देवेंद्र सिंह को सौंपी।शनिवार को नायब तहसीलदार सूर्यप्रकाश,लेखपाल अजीत सिंह,कानून गो समेत राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्राम सभा की बंजर भूमि की पैमाइश की।जांच टीम ने पाया कि उक्त भूमि पर अवैध कब्जेदारों ने अरहर की फसल वो रखी है। कार्य में व्यवधान के चलते पैमाइश का कार्य पूर्ण नहीं हो सका।वहीं इस दौरान पुलिस की गतिविधि संदिग्ध दिखाई दी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पैमाइश के दौरान पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।जबकि पुलिस टीम को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए थे।पूरे मामले में केवल राजस्व की टीम ही मौके पर नजर आई।नायब तहसीलदार सूर्य प्रकाश ने बताया कि शनिवार को पैमाइश का कार्य पूर्ण नहीं हो सका।सोमवार को पुनः ग्राम सभा की बंजर भूमि की पैमाइश कराई जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.