ग्राम समाज की भूमि पर वर्षों से अवैध कब्जे को ग्राम प्रधान व लेखपाल ने जेसीबी से कराया ध्वस्त
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुरैनी गांव में जलभराव की समस्या को लेकर बुधवार को ग्राम समाज की जमीन पर वर्षों से चले आ रहे अवैध कब्जे को हटाया गया।बताते चलें कि भोगनीपुर तहसील क्षेत्र का पुरैनी गांव विगत कई वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रहा है।बीते दिनों समाचार पत्रों में प्राथमिक विद्यालय में जलभराव होने की खबर प्रकाशित की गई थी
बृजेंद्र तिवारी,पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुरैनी गांव में जलभराव की समस्या को लेकर बुधवार को ग्राम समाज की जमीन पर वर्षों से चले आ रहे अवैध कब्जे को हटाया गया।बताते चलें कि भोगनीपुर तहसील क्षेत्र का पुरैनी गांव विगत कई वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रहा है।बीते दिनों समाचार पत्रों में प्राथमिक विद्यालय में जलभराव होने की खबर प्रकाशित की गई थी।जिसको संज्ञान में लेकर अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण कर समस्या के निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए थे।
इसी को लेकर बुधवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मिलन यादव व लेखपाल अभिषेक भाँती ने गांव में ग्राम समाज की भूमि पर वर्षों से चले आ रहे अवैध कब्जे को हटवाया।लेखपाल अभिषेक भांती ने बताया कि कुछ लोगों ने ग्राम समाज की भूमि पर वर्षों से कब्जा कर रखा था।जिसे जेसीबी द्वारा हटा दिया गया है।