जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 14 जून से 20 जून तो शहर के पार्को में नगर निगम द्वारा योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें लोगो को योग के महत्व को बताते हुए योग कराया जायेगा इसी तरह ग्रामीण अंचलों में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा गांवों में योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । मुख्य रूप से 21 जून को एक वृहद योग कार्यक्रम ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । कानपुर नगर में 21 जून 2022 को ग्रीन पार्क स्टेडियम के साथ साथ जनपद के अन्य विभिन्न ,पार्को, स्वयंसेवी संस्थाओं , कार्यालयों, शिक्षण संस्थान, यूनिवर्सिटी, आईआईटी, जेल, समस्त नगर पंचायत, ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य केन्द्रों, तहसील व ब्लाक स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृत योग सप्ताह के अन्तर्गत आज से योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न स्थानों पर प्रारम्भ कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने जनपद समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस योग सप्ताह में योग करते हुए आयुष कवच प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करने के उपरान्त अपनी फोटो अवश्य अपलोड करे। इसके साथ ही संबंधित विभागों द्वारा की जा रही दैनिक गतिविधियों को आयुष कवच ऐप पर अपलोड करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री अतुल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नेपाल सिंह, नोडल अधिकारी आयुष डा0 ब्रजेश सिंह कटियार सहित सभी संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।