उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

ग्रीष्मकालीन शिविर में परिषदीय बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

वर्तमान शैक्षणिक सत्र के अन्तिम कार्य दिवस में प्राथमिक विद्यालय खेम निवादा रसूलाबाद में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एआरपी ठाकुर पवन सिंह व आशीष द्विवेदी ने पूजन अर्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समर कैंप के महत्व एवं उपयोगिता पर संदेश देते हुए कुछ गतिविधियों को कराकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई

कानपुर देहात। वर्तमान शैक्षणिक सत्र के अन्तिम कार्य दिवस में प्राथमिक विद्यालय खेम निवादा रसूलाबाद में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एआरपी ठाकुर पवन सिंह व आशीष द्विवेदी ने पूजन अर्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समर कैंप के महत्व एवं उपयोगिता पर संदेश देते हुए कुछ गतिविधियों को कराकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पवन सिंह ने ग्रीष्मावकाश के बेहतर उपयोग के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।आशीष द्विवेदी ने बच्चों को कई गतिविधियों से परिचित कराया। प्रभारी प्रधानाध्यापक अर्चना मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन बच्चों के लिए मजेदार और समृद्ध अनुभव प्रदान करेगा।

12d0bdf4 7e13 4f90 b4c5 da25ff0edcd2

कैंपर्स ने मौज-मस्ती के साथ कला संगीत नृत्य के विविध कार्यक्रम किए इससे उनके आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल में वृद्धि होगी। ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी होते हैं। बच्चों में आपसी सहयोग लगाव सराहना करने व समुदाय से जुड़े होने की भावना का भी विकास होता है। इसमें बच्चों में व्यावहारिक ज्ञान का विकास होता है और वे अपनी रोज की दिनचर्या से मुक्त हो नया अनुभव ग्रहण करते हैं। कार्यक्रम में बच्चों की सर्वाधिक उपस्थिति रही। बच्चों को प्रमाणपत्र, मोमेंटो एवं पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में इन्द्रकुमार प्रेमकुमार किरन देवी निर्मला देवी रमाकांत आदि उपस्थित रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading