कानपुर देहात। वर्तमान शैक्षणिक सत्र के अन्तिम कार्य दिवस में प्राथमिक विद्यालय खेम निवादा रसूलाबाद में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एआरपी ठाकुर पवन सिंह व आशीष द्विवेदी ने पूजन अर्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समर कैंप के महत्व एवं उपयोगिता पर संदेश देते हुए कुछ गतिविधियों को कराकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पवन सिंह ने ग्रीष्मावकाश के बेहतर उपयोग के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।आशीष द्विवेदी ने बच्चों को कई गतिविधियों से परिचित कराया। प्रभारी प्रधानाध्यापक अर्चना मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन बच्चों के लिए मजेदार और समृद्ध अनुभव प्रदान करेगा।
कैंपर्स ने मौज-मस्ती के साथ कला संगीत नृत्य के विविध कार्यक्रम किए इससे उनके आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल में वृद्धि होगी। ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी होते हैं। बच्चों में आपसी सहयोग लगाव सराहना करने व समुदाय से जुड़े होने की भावना का भी विकास होता है। इसमें बच्चों में व्यावहारिक ज्ञान का विकास होता है और वे अपनी रोज की दिनचर्या से मुक्त हो नया अनुभव ग्रहण करते हैं। कार्यक्रम में बच्चों की सर्वाधिक उपस्थिति रही। बच्चों को प्रमाणपत्र, मोमेंटो एवं पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में इन्द्रकुमार प्रेमकुमार किरन देवी निर्मला देवी रमाकांत आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
This website uses cookies.