एजेंसी, गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा में बने शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 9 सितंबर से 13 सितंबर तक अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा।इसके लिए अफगानिस्तान की टीम बुधवार को ही भारत पहुंच चुकी है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 5 सितंबर को भारत पहुंचेगी।दोनों टीमों की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के ऊपर है जिसको देखते हुए 600 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर से मिली जानकारी के मुताबिक स्टेडियम में मैच से पहले दोनों टीमें 6 सितंबर से 8 सितंबर तक प्रैक्टिस करेंगी,जिसको देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत कड़े प्रबंध किए गए हैं।इसमें यातायात,मार्ग व्यवस्था, पार्किंग,प्रवेश द्वार,वीआईपी भ्रमण,दर्शक दीर्घा,पवेलियन तथा ग्राउंड एरिया आदि में अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटियां लगायी गयी हैं।
दंगा नियंत्रण उपकरण से लैस होंगे सभी पुलिसकर्मी
जानकारी के मुताबिक दर्शक दीर्घा में सिटिंग जोन में वीआईपी,वीवीआईपी तथा छह सामान्य सेक्टर बनाये गये हैं। खिलाडियों की सुरक्षा,प्रैक्टिस तथा मार्ग व्यवस्था,सुरक्षा आवागमन के लिए भी पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किया गया है। इसके साथ ही कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। लगभग 600 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाये गये हैं।सभी दंगा नियंत्रण उपकरण से लैस रहेंगे।
स्टेडियम के आसपास तीन लेयर की सुरक्षा
इस व्यवस्था में चार एसीपी,दो एडीसीपी और एक डीसीपी लगाए गए हैं। पूरे एरिया को जोन और सेक्टरों में विभाजित कर एक सुदृढ सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है तथा मैच को शान्ति पूर्ण सफल तरीके से सम्पन्न कराया जा सके। पुलिस की तरफ से यातायात व्यवस्था को देखते हुए भी जल्द ही ट्रैफिक प्लान और डायवर्जन प्लान जारी किया जाएगा। स्टेडियम के आसपास तीन लेयर की सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई है। सीसीटीवी और आसपास लगे अन्य कैमरा के जरिए निगरानी भी रखी जाएगी।
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के सूतनपुरवा गांव…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में…
कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
This website uses cookies.