घाटमपुर कानपुर नगर : घाटमपुर के नारायणपुर और मवई माधव गांव में पीडब्लूडी के द्वारा 38 लाख की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कार्य करा रहा था। ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण होता देख कर ग्रामीणों ने घाटमपुर विधायक सरोज कुरील से शिकायत की। जानकारी मिलते विधायक मौके पर पहुंची और घटिया निर्माण कार्य देख भड़क गई। उन्होंने डीएम और पीडब्लूडी के अधिकारियो को फोनकर निर्माण की जांच करवाने को कहा है। जिसके बाद विधायक ने यहां पर सीसी का निर्माण कार्य रुकवा दिया।
जानकारी के अनुसार घाटमपुर तहसील क्षेत्र के पीजीबी स्कूल से लेकर नारायणपुर मवई माधव रोड तक 38 लाख रुपए की लागत से पीडब्लूडी के द्वारा सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने बताया कि उनके पास लगातार ग्रामीणों के फोन आ रहे थे। ग्रामीण ने बताया कि वहां पर विभाग से मिलीभगत के चलते ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसपर वह मौके पर पहुंची उन्होंने यहां पर निर्माणाधीन सीसी सड़क को देखा है। जिसमे छ इंच की जगह चार इंच की सीसी सड़क ठेकेदार के द्वारा बनाई जा रही थी। और यहां पर गिट्टी दस एम एम और बीस एम एम ढलाई होनी थी।
लेकिन यहां पर बीस इंच गिट्टी का प्रयोग हो रहा था। अनियमता देखकर विधायक सरोज कुरील भड़क गई। उन्होंने कानपुर डीएम विशाख जी अय्यर और पीडब्लूडी के अधिकारियो से फोनकर यहां पर हो रहे घटिया निर्माण कार्य की जानकारी दी हैं। विधायक ने अधिकारियो से कहा की ठेकेदार के द्वारा कराई जा रही सड़क निर्माण की जांच करवाई जाए। जिसके बाद विधायक ने ठेकेदार को कहा की जांच होने के बाद यहां पर सीसी का निर्माण कार्य कराया जाए।
कानपुर देहात में आज ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात 20 वर्षीय युवक की…
कानपुर देहात के थाना डेरापुर क्षेत्र के कोरौवा गांव में एक घटना सामने आई है।यहां…
कानपुर देहात - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा…
कानपुर देहात : जयदेवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन और किशोरपुर के निवासी सुशील सचान व अकबाल…
कानपुर: देवरिया जनपद की 14 वर्षीय अनुष्का सिंह के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पानी…
कानपुर नगर: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC), कानपुर क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा…
This website uses cookies.