घनश्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है भजन गाके खूब झूमाया और नचाया
रविवार रात्रि को मैथा क्षेत्र में असंख्य वर्ष पुराने माता शुम्बहा देवी के मंदिर प्रांगण में संपन्न हुए.

श्रीकान्त अग्निहोत्री,शिवली कानपुर देहात । रविवार रात्रि को मैथा क्षेत्र में असंख्य वर्ष पुराने माता शुम्बहा देवी के मंदिर प्रांगण में संपन्न हुए. जागरण में लगभग 10 हजार भक्तों के बीच मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए माननीय रोहित टंडन जी (बैरन आर्गेनिक फार्मा )साथ में उनकी पत्नी कृति टंडन जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए हमारे आदरणीय विवेक अवस्थी जी ने मां भगवती के जागरण में ज्योति प्रज्वलित कीअंतरराष्ट्रीय टी सीरीज भजन गायक प्रेम मेहरा जी, टी सीरीज भजन गायिका जूली सिंह जी ,उच्च कोटि के भजन गायक हरिश्चंद्र जी, साथ ही यूट्यूब सिंगर आरती गुप्ता जी के मीठे मीठे भजनों का आनंद लिया.
जिन्होंने घनश्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है भजन गा के खूब झूमाया और नचाया राजेश त्रिपाठी, श्याम बाबू मिश्रा, सोमेश अवस्थी, गौरव त्रिवेदी ,समीर अवस्थी, महेंद्र कुशवाहा, शेखर त्रिपाठी,के के मिश्रा,महेंद्र मिश्रा, आशीष अवस्थी, शिवम बाजपेई, गोलू त्रिवेदी, प्रदुम्न सिंह, शंकर अवस्थी, अक्षय अवस्थी, रमन त्रिपाठी,सुरेंद्र गुप्ता , अनुज अवस्थी, रवि अवस्थी, ऋषिराज द्विवेदी, आशीष शुक्ला बिहारी अवस्थी, पंकज पाल, जयवीर पाल, रवि कमल, दलजीत सिंह, गुड्डन सिंह, अर्पित त्रिपाठी, सत्यम सिंह, सुभाष शर्मा ,शिवम कुशवाहा, शीलू राजपूत, शिवकांत पाल, के द्वारा जानकारी दी गई
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.