कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
जिलाधिकारी नेहा व एसपी सुनीति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद का किया निरीक्षण, लगाई फटकार
जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने संयुक्त रुप से रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में स्थित महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर आने जाने हेतु चकरोड में गड्ढे पाए जाने पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रसूलाबाद को निर्देशित किया कि यहां पर इंटरलॉकिंग आदि डालकर चकरोड को दुरुस्त कराएं.

- निरीक्षण के दौरान शौचालय में दरवाजे जर्जर पाए गए, जिसको दुरस्त कराने के निर्देश दिए, वही मीटिंग हॉल व दवा भंडारण में ताला लगे पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि इसको प्रतिदिन खोलें व साफ सफाई कराएं, इस प्रकार की लापरवाही न की जाए,
रसूलाबाद, अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने संयुक्त रुप से रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में स्थित महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर आने जाने हेतु चकरोड में गड्ढे पाए जाने पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रसूलाबाद को निर्देशित किया कि यहां पर इंटरलॉकिंग आदि डालकर चकरोड को दुरुस्त कराएं, इसके पश्चात अस्पताल में रखी ब्रन्च आदि जो टूटी पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित एमओआईसी को निर्देशित किया कि यहां पर सही ब्रंच रखें तथा साफ सफाई भी कराएं, वही वाटर कूलर के पास जाला पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जाला सफाई कराने के निर्देश दिए, इसके पश्चात उन्होंने प्रसव कक्ष, दवा वितरण कक्ष, दवा स्टोर रूम, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, शौचालय आदि का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान शौचालय में दरवाजे जर्जर पाए गए, जिसको दुरस्त कराने के निर्देश दिए, वही मीटिंग हॉल व दवा भंडारण में ताला लगे पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि इसको प्रतिदिन खोलें व साफ सफाई कराएं, इस प्रकार की लापरवाही न की जाए, अस्पताल में आने वाले मरीजों को दवा इत्यादि अस्पताल से उपलब्ध कराई जाए तथा बाहर से दवा ना मंगाए, वहीं जिलाधिकारी ने उपस्थित आशाओं को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं कन्या सुमंगला, मातृत्व वंदना योजना आदि योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिलाएं तथा इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक भी करें। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसका जिलाधिकारी ने अवलोकन किया तथा कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें, जिससे कि जरूरतमंदों को रक्त समय से मिल सके।

मौके पर करीब 12 लोगों ने रक्तदान करते पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने रक्तदान करने वालों को जूस आदि दिए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह को जिलाधिकारी निर्देशित किया कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गहन निरीक्षण करें ,अभी यहां पर बहुत सारी कमियां है, जिसका निस्तारण कराएं, इस मौके पर उप जिलाधिकारी भवानीपुर जितेंद्र कटियार, क्षेत्राधिकारी आशा पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.