डीआईजी ने एसपी संग रनियां थाने का किया निरीक्षण,लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
शुक्रवार को कानपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने थाना रनियां का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय,सीसीटी एनएस कार्यालय,भोजनालय और थाना परिसर की साफ सफाई और कार्यप्रणाली की जांच की

पुखरायां।शुक्रवार को कानपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने थाना रनियां का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय,सीसीटी एनएस कार्यालय,भोजनालय और थाना परिसर की साफ सफाई और कार्यप्रणाली की जांच की।निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए।उन्होंने पुलिसकर्मियों से जनता के साथ अच्छे व्यवहार की अपील की तथा विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।वहीं इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया।पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेंद्र कुमार ने पुलिसकर्मियों से अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने की सलाह दी।इस मौके पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.