लाइफस्टाइल

घर से बाहर नहीं निकलने की वजह से बच्चों में बढ़ रहा है चिड़चिड़ापन? आपके काम आएंगी ये टिप्स

कोरोना का बच्चों के मन और जीवन पर भी प्रभाव पड़ रहा है. लंबे समय से घर में रहकर बच्चे चिड़चिड़े हो रहे हैं. ऐसे में आपको बच्चों के मन और दिमाग पर पड़ने वाले इस नकारात्मक असर को कम करना है.

टिप्स : कोरोना महामारी ने लोगों को जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है. लोग घरों में कैद होकर रहने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में बच्चों के लिए सिर्फ घर में बंद होकर रहना काफी मुश्किल हो रहा है. बच्चों के स्कूल-कॉलेज बंद हैं. कोरोना की वजह से वो न अपने किसी दोस्त से मिल सकते न ही किसी के घर जा सकते हैं. पार्क, मॉल, स्विमिंग पूल, जिम और लगभग सभी टूरिस्ट प्लेस बंद हैं. ऐसे में लंबे समय से घर पर रहने से बच्चों के स्वभाव में कई तरह के बदलाव आ रहे हैं. बचपन का मतलब होता है घूमना-फिरना, मस्ती करना, बिंदास रहना और किसी बात की चिंता नहीं करना होता है. लेकिन अब बच्चों को इस बात की चिंता और डर सताने लगा है कि ऐसा कब तक रहेगा. लंबे समय से घर में रहने से बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ रहा है. कुछ बच्चे ज्यादा चिड़चिड़े हो रहे हैं. ऐसे में माता-पिता की परेशानी भी बढ़ रही है. आज हम आपको मनोचिकित्सक की सलाह से ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिससे आप अपने बच्चे को स्वस्थ और खुश रख सकते हैं.

              -बच्चों को खुश रखने के लिए टिप्स-

1- बच्चों के साथ खेलें- हम सब ने अपने बचपन में कई तरह के इनडोर गेम जैसे कैरम, लूडो, गिट्टे आर कार्ड खेले हैं. इस समय बच्चों की छुट्टियां है तो आपको थोड़ा वक्त निकालकर उनके साथ खेलना चाहिए. कोरोना की वजह से बच्चे बाहर नहीं जा सकते तो आपको इन इनडोर गेम्स से बच्चों के साथ समय बिताना चाहिए. इससे बच्चे खुश रहेंगे और टीवी और फोन से भी दूर रहेंगे.

2- बच्चों का पसंदीदा खाना बनाएं- बच्चे खाने-पीने के बहुत शौकीन होते हैं. बाहर जाने या घूमने जाने के पीछे उनकी एक वजह ये भी होती है कि उन्हें उनका पसंदीदा खाना मिलेगा. लेकिन अब बच्चे घर पर ही रहते हैं तो आप उनके लिए घर में ही उनका पसंदीदा खाना बनाएं. वो खाना भी बनाएं जो बच्चे बाहर जाकर खाते थे. इससे बच्चे खुश हो जाएंगे.

3- हर दिन का लक्ष्य तय करें- बच्चों की बोरियत दूर करने का एक तरीका है कि उन्हें हर रोज कई लक्ष्य दें. उन्हें छोटे-छोटे टास्क दें और उन्हें पूरा होने पर उनकी पसंद की चीज दिलाएं. इस तरह बच्चा व्यस्त रहेगा और उसे अकेलापन और बोरियत भी महसूस नहीं होगी.

4- दादी-नानी की कहानियां सुनाएं- बच्चे सब कुछ जान लेना चाहते हैं. कई बार वो मोबाइल और टीवी की दुनिया से ऊब जाते हैं. अपनी किताबें पढ़कर भी बोर हो जाते हैं. ऐसे में आपको अपनी दादी-नानी की कहानियां सुनानी चाहिए. पहले दादी-नानी जो कहानियां सुनाती थीं बच्चें उन्हें बड़े ध्यान से सुनते थे. इससे 4 बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है. इस तरह की कहानियों से नैतिक शिक्षा का पाठ भी मिलता है.

5- सकारात्मक बातें करें- कोरोना के इस समय में बच्चों के सामने नकारात्मक बातें न करें. इस तरह की खबरें भी न दिखाएं इससे बच्चों के मन पर गहरा असर पड़ता है. उन्हें समझाएं कि ये वक्त जल्द बीत जाएगा, फिर सब अच्छा हो जाएगा. कोरोना की पॉजिटिव खबरें ही बच्चों के सामने करें. घर में प्यार का और खुशी का माहौल रखें.

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतरीं, जिलाधिकारी ने लिया जायजा

कानपुर देहात: कानपुर नगर में आज जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतर गईं।…

6 hours ago

इग्नू को मिलीं पहली महिला कुलपति, प्रो. उमा कांजीलाल नियुक्त

कानपुर देहात – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के पुखरायां अध्ययन केंद्र समन्वयक डॉ. पर्वत…

1 week ago

आदित्य, अंशिका और आयशा ने UGC NET में मारी बाजी!

पुखरायां स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने जून 2025 सत्र की…

1 week ago

कानपुर देहात: रसूलाबाद में झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, तलाश जारी

कानपुर देहात – रसूलाबाद के लालगांव में झाड़ियों के बीच एक अज्ञात नवजात दुधमुंही बच्ची लावारिस…

1 week ago

कानपुर देहात: जिलाधिकारी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण, साफ-सफाई और सुरक्षा पर दिए निर्देश

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में…

1 week ago

गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं शासन की प्राथमिकता, लापरवाही क्षम्य नहीं:डीएम

कानपुर : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार…

1 week ago

This website uses cookies.