कानपुर
कुछ देर में आ रहा हूं मां… ये कहकर घर से निकले युवक की फावड़े से गर्दन काटकर निर्मम हत्या
कानपुर के बिधून में स्थित कुरौना बहादुर नगर में बुधवार रात गांव के बाहर खेत में युवक की फावड़ा से गर्दन काट कर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने घटना को अंजाम देने के बाद शव पास के एक ट्यूबवेल के बोर के गड्ढे में फेंक दिया। रात से गायब बेटे को पिता स्वजन के साथ पूरी रात खोजबीन करते रहे।
