घाटमपुर कानपुर नगर। शनिवार को घाटमपुर तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम के आने की खबर से फरियादियों की भीड़ उमड पड़ी। परंतु किन्हीं कारण के चलते जिलाधिकारी तहसील दिवस में नई पहुंच सके। जिससे फरियादियों में निराशा देखी गई। हालांकि संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में बैठे जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी घाटमपुर एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्थानीय अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनी तथा उनके निस्तारण के आदेश सक्षम अधिकारियों को दिए। शनिवार को घाटमपुर तहसील में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 236 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें आठ का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में राजस्व विभाग की सबसे ज्यादा 160 शिकायत प्राप्त हुई, पुलिस विभाग की 40, खंड विकास अधिकारी की 16,चकबंदी की पांच, आपूर्ति की तीन, विद्युत विभाग के तीन,पीडब्ल्यूडी की दो, नगर पालिका की पांच एवं चिकित्सा विभाग की दो शिकायत तहसील दिवस में प्राप्त हुई। जिनमें से आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण अधिकारियों द्वारा किया गया।
अन्य के लिए सक्षम को निर्देशित किया गया। तहसील दिवस में जिला विकास अधिकारी,मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कानपुर नगर आलोक रंजन घाटमपुर उपजिलाधिकारी यदुवैद्र सिंह बैस और तहसीलदार लक्ष्मी नारायण बाजपेई ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए सक्षम को शिकायत निस्तारण के आदेश दिए। बताते चलें कि बीते दिन जिलाधिकारी कानपुर राकेश कुमार के घाटमपुर तहसील दिवस में आने का अंदेशा जताया गया था परंतु जिलाधिकारी तहसील दिवस में नहीं पहुंच सके। उनकी जगह अन्य अधिकारियों ने लोगों की शिकायतें सुनी हैं।
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों के…
कानपुर देहात।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
कानपुर देहात के रनियां थाने में तैनात चार एस आई का स्थानांतरण हो गया।स्थानांतरित होने…
कानपुर देहात में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।मृतक की पहचान…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
This website uses cookies.