घाटमपुर थर्मल पावर प्लांट में सीआईएसएफ के द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ
घाटमपुर तहसील के यमुना तटवर्ती क्षेत्र के लहुरिमऊ गाँव स्थित घाटमपुर थर्मल पावर प्लांट में सीआईएसएफ के द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम का रविवार को शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम के मौके पर पावर प्लांट के सीईओ संतोष सी एस, उपकमांडेड जयंत वर्मा और सहायक कमांडेड सत्यवीर सिंह सहित सीआईएसएफ के बल सदस्यों ने शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की
घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर तहसील के यमुना तटवर्ती क्षेत्र के लहुरिमऊ गाँव स्थित घाटमपुर थर्मल पावर प्लांट में सीआईएसएफ के द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम का रविवार को शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम के मौके पर पावर प्लांट के सीईओ संतोष सी एस, उपकमांडेड जयंत वर्मा और सहायक कमांडेड सत्यवीर सिंह सहित सीआईएसएफ के बल सदस्यों ने शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीईओ संतोष सी एस ने अग्नि पुस्तिका का अनावरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की बताते चलें 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कार्यक्रम मे मौजूद लोगों को उपकमांडेड जयंत वर्मा ने बताया कि 1944 को मुंबई में घटी एक दुर्घटना में सैकड़ो नागरिकों की मृत्यु हो गई थी तथा 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का भी अग्निकांड में नुकसान हुआ था। घटना के बाद भारत सरकार ने 14 अप्रैल 1956 को निर्णय लिया कि 14 अप्रैल को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें आम जनता को आग से होने वाले नुकसान एवं खतरों से जागरूक करने के लिए एक सप्ताह तक अग्निशमन सप्ताह मनाया जाएगा। बताया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह में लोगों को जागरूक किया जाएगा।.