घाटमपुर : रिटायर्ड दारोगा के घर में घुसे चोर, पार किए तीन लाख रुपये
रिटायर्ड दारोगा ने बताया कि चोर बक्से में रखे तीन लाख रुपये ले गए हैं। पीडि़त दारोगा ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान घर से कुछ दूरी पर बक्सा पड़ा देखा जिसका समान बिखरा हुआ था।

कानपुर,AMAN YATRA । कोतवाली क्षेत्र के मूसानगर रोड स्थित गांव शाखा जनवारा निवासी एक रिटायर दारोगा के घर घुसे चोर तीन लाख की नकदी पार कर ले गए। दारोगा के जाग जाने से चोर टूटे बक्से छोड़ कर भाग गए।
रिटायर्ड दारोगा राम शकर पाल शाखा जनवारा गांव के रहने वाले है। देर रात चोर रिटायर्ड दारोगा के घर मे छत के रास्ते से उतरकर कमरे में पहुंच गए,जहां चोरों ने कमरे में रख्खे बक्सों में लगे तालो को तोडऩा शुरू कर दिया। वहीं ताला टूटने की आवाज सुनकर राम शंकर पाल जाग गए। रिटायर्ड दारोगा को आता देख चोर एक बक्सा उठाकर भागने लगे वही रिटायर्ड दारोगा के शोर मचाने पर चोर बक्सा छोड़कर भाग गए। रिटायर्ड दारोगा ने बताया कि चोर बक्से में रखे तीन लाख रुपये ले गए हैं।
मामले की जानकारी होते स्थानीय लोगो की भीड़ लगना शुरू हो गई ,पीडि़त दारोगा ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान घर से कुछ दूरी पर बक्सा पड़ा देखा जिसका समान बिखरा हुआ था। हालांकि मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.