कानपुर देहात में ट्रैक्टर ने खड़ी बाइक में मारी जोरदार टक्कर,दो गंभीर
कानपुर देहात: जनपद में बुधवार को किसी अज्ञात ट्रैक्टर ने एक खड़ी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है।

- चालक फरार,पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी
कानपुर देहात: जनपद में बुधवार को किसी अज्ञात ट्रैक्टर ने एक खड़ी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ट्रैक्टर समेत अज्ञात चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसा भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हांसेमऊ गांव के पास हुआ।
देवराहट थाना क्षेत्र के चैन का पुरवा निवासी मुनेश यादव बुधवार सुबह करीब 11.25 बजे अपने भाई उमेश यादव के साथ अकबरपुर से अपने घर वापस लौट रहे थे।इसी दौरान हांसेमऊ गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही के साथ ट्रैक्टर चलाते हुए खड़ी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
जिसके चलते वह व उसका भाई उमेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा व मामले की जांच शुरू की। मामले में अज्ञात चालक के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ट्रैक्टर समेत आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।ट्रैक्टर व आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.