चंदौली: मुगलसराय में बदमाशों ने सरेराह पत्रकार की छीन ली, मोबाइल पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा……. सुरक्षा व्यवस्था पर उठने लगी सवाल…..
चंदौली। जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कोयला मंडी के पास भारत एकता टाइम्स के ब्यूरो चकिया निवासी प्रशांत कुमार गुप्ता की मोबाइल को बाइक सवार बदमाशों ने छीन लिया तथा फरार हो गए। घटना के बाद ऑटो सवार पत्रकार ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन जाम की वजह से बाइक सवार बदमाश मोबाइल लेकर रफू चक्कर हो गए। वहीं पुलिस ने 6 दिन बाद भी नहीं दर्ज किया मुकदमा।
इसके बाद भुक्त भोगी ने मुगलसराय कोतवाली में मोबाइल की छीनैती के संबंध में लिखित तहरीर दी। लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त हो गया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगा है।
जानकारी के अनुसार पिछले 14 फरवरी को भारत एकता टाइम्स के ब्यूरो चीफ प्रशांत कुमार गुप्ता वाराणसी से ऑटो में सवार होकर चकिया के लिए आ रहे थे। तभी पड़ाव मुगलसराय मुख्य मार्ग पर मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कोयला मंडी के पास बाइक पर सवार तीन लोगों ने ऑटो में बैठे पत्रकार के हाथों से मोबाइल छीन ली, तथा भागने लगे।
इसके बाद ऑटो द्वारा उनका कुछ दूर तक पीछा भी किया गया। लेकिन जाम लगने की वजह से बदमाश चकमा देकर फरार हो गए। इसके बाद भुक्त भोगी ने मुगलसराय कोतवाली में लिखित तहरीर दी। लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसको लेकर पत्रकारों में गहरा रोष है।
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…
कानपुर नगर: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़…
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
This website uses cookies.