चंदौली: मुसाखंड बांध से पानी लतीफशाह में छोड़ने के कारण बियर से पानी का बहाव एक बार फिर तेज, सुबह लतीफशाह बियर से जहां 500 क्यूसेक पानी कर्मनाशा नदी में गिराया जा रहा था वही शाम 5 बजे तक पानी का बहाव बढ़कर 1700 क्यूसेक…..

इलिया, चंदौली। एक बार फिर गुरुवार को मुसाखंड बांध से पानी लतीफशाह में छोड़ने के कारण बियर से पानी का बहाव एक बार फिर तेज हो गया है। सुबह लतीफशाह बियर से जहां 500 क्यूसेक पानी कर्मनाशा नदी में गिराया जा रहा था वही शाम 5 बजे तक पानी का बहाव बढ़कर 1700 क्यूसेक हो गया है।
लेकिन बारिश बंद होने से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। बुधवार को मुसाखांड बांध का लेवल मेंटेन करने के लिए बांध के सभी फाटक को बंद कर दिया गया था मगर नौगढ़ बांध से पानी मुसाखंड बांध में छोड़ने से एक बार फिर बढ़ते लेवल को देखते हुए गुरुवार की सुबह बांध के दो फाटक को खोलना पड़ा। शाम तक बंद से 25 सौ क्यूसेक तक पानी लतीफशाह को छोड़ा जा रहा है। जिससे बांध का जलस्तर बढ़ गया है। और शाम को बियर के ऊपर से डेढ़ फीट यानी 1700 क्यूसेक पानी कर्मनाशा नदी में गिर रहा है। इसी प्रकार चंद्रप्रभा बांध से 2000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से मुजफ्फरपुर बियर पर अभी भी एक फिट पानी गिर रहा है। सिंचाई विभाग के तार बाबू डीएन तिवारी ने बताया कि बारिश बंद होने के कारण स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हो गई है। बांधों से पानी धीरे-धीरे घटने लगा है बारिश बंद रहा तो अगले दिन तक पानी नदियों में छोड़ने का क्रम पूरी तरह से बंद होने की संभावना है। लतीफशाह बियर से पिछले तीन दिनों से लगातार पानी गिरते रहने के कारण पुलिस और पीएसी का पहरा लगाया गया है। बांध के पूर्वी छोर पर सुरक्षा की दृष्टि से सैदूपुर चौकी इंचार्ज परमानंद त्रिपाठी हरेंद्र यादव, सिपाही नंदलाल सरोज सहित पीएसी के जवान सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहे। सुबह से ही सुरक्षा में लगे इन जवानों ने शाम तक पहुंचने वाले सैलानियों को रात दिखाते रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.