चकिया, चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त, दुरुस्त रखने के लिए बराबर सभी थानाध्यक्षों को समय-समय पर निर्देश दिया जाता है। इसी क्रम में सोमवार को चकिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी।
डीएसपी रघुराज द्वारा गठित की गई टीम ने मुखबिर की सूचना पर रवि मौर्य पुत्र हरिद्वार मौर्य निवासी सरैयां व रमेश गुप्ता पुत्र फतींगण को पुलिस ने मंगरौर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने जेवरात, कगदी सहित एक अधत तमंचा 12 बोर, एक अदा जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया। वही बरामद तमंचा व कारतूस के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए अगली कार्रवाई में जुट गई। अभियुक्त 25 नवंबर को रात्रि में सरैया गांव के रहने वाले राजकुमार जायसवाल पुत्र स्वर्गीय घुरफेकन जायसवाल के घर का मुख्य गेट का ताला तोड़कर गहने व नकदी पर हाथ साफ किया था। जिस पर पुलिस की बराबर निगाह बनी हुई थी।
डीएसपी रघुराज ने बताया कि सर्किल में चोरी, तस्करी, अपराधिक घटनाएं हर हाल में नहीं होनी चाहिए। इस तरह के कार्यों को अंजाम देने वाले अपना रास्ता बदल लें, अन्यथा उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी के निर्देश पर चकिया पुलिस अपनी कार्यवाई पूरी तरह तेज कर दी है। अपराध, चोरी, तस्करी को अंजाम देने वाले हर हाल में बक्से नहीं जायेंगे।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से तीन जोड़ा चांदी का पैजनी, छ जोड़ा चांदी का मीना, तीन सोने की अंगूठी, दो सोने की चैन, दो सोने का मांगटीका, एक चांदी की करधनी, चार जोड़ा पायल, दो सोने का नथिया, तीन सोने का झुमका, दो सोने का टॉप, दो कान की झालर, सोने की एक मंगलसूत्र, मोटरसाइकिल बिना रजिस्ट्रेशन, 50 हजार नगद, एक अदद तमंचा 12 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, एक अदद लोहे की रॉड जो चोरी में प्रयुक्त किया गया था, बरामद हुआ। वही गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ चकिया थाने में पूर्व में भी दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, निरीक्षक जय सिंह, अभिषेक शुक्ला, विजय कुमार, जलभरत यादव, रितेश यादव, बलवंत राव शामिल रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.