
होली में हुड़दंगियों पर होगी पुलिस की निगाह-डीएसपी
चकिया, चंदौली। इस बार रंगों के त्योहार में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले हुड़दंगियों पर खाकी की पैनी निगाह होगी। इसमें होलिका दहन से लेकर 8 मार्च की देर रात्रि तक पुलिस का सभी चौराहों पर सख्त पहरा रहेगा। इसके लिये डीएसपी रघुराज ने सभी थाना, कोतवाली प्रभारियों को आदेश दे दिये हैं। आदेश है कि सर्किल में विभिन्न स्थानों पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे और होलिका स्थल पर डीजे पर होने वाले बवाल पर निगरानी रखेंगे।
होली पर बवाल करने वाले हुड़दंगियों से निपटने को डीएसपी रघुराज ने अभी से तैयारी तेज कर दी है। इसमें चकिया कोतवाल सहित बबुरी, शहाबगंज, इलिया, सैदूपुर, शिकारगंज, रामपुर सर्किल के थाना प्रभारियों व चौकी इंर्चाजों को मुस्तैद रहने को निर्देशित कर दिया है। सभी थाना, कोतवाली प्रभारियों को थाना के अलावा गावों में जाकर लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने और किसी भी प्रकार से माहौल न बिगाड़ने की हिदायत भी देने को कहा है। इसमें चिन्हित होलिका दहन स्थलों पर खास नजर रखी जाएगी। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। डीएसपी रघुराज ने कहा कि पुलिस कानून व्यवस्था तोड़ने वालों से निपटने को तैयार है। संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने को पुलिस कर्मियों को कहा गया है। त्योहार पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। थाना व कोतवाली पुलिस टीम भी लगातार जांच करेंगी।
जबरन रंग डालने वाले जा सकते हवालात
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिले के सभी सर्किल क्षेत्र में अलग, अलग पुलिस दस्ते बनेंगे। वहां होली पर निगरानी को टीम गठित की जाएंगी। जिसमें एक महिला टीम भी शामिल होगी। टीमें चिह्नित किये गए संवेदनशील स्थानों पर पैनी निगाह रखेंगी। जबरन रंग डालने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.