G-4NBN9P2G16
होली में हुड़दंगियों पर होगी पुलिस की निगाह-डीएसपी
चकिया, चंदौली। इस बार रंगों के त्योहार में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले हुड़दंगियों पर खाकी की पैनी निगाह होगी। इसमें होलिका दहन से लेकर 8 मार्च की देर रात्रि तक पुलिस का सभी चौराहों पर सख्त पहरा रहेगा। इसके लिये डीएसपी रघुराज ने सभी थाना, कोतवाली प्रभारियों को आदेश दे दिये हैं। आदेश है कि सर्किल में विभिन्न स्थानों पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे और होलिका स्थल पर डीजे पर होने वाले बवाल पर निगरानी रखेंगे।
होली पर बवाल करने वाले हुड़दंगियों से निपटने को डीएसपी रघुराज ने अभी से तैयारी तेज कर दी है। इसमें चकिया कोतवाल सहित बबुरी, शहाबगंज, इलिया, सैदूपुर, शिकारगंज, रामपुर सर्किल के थाना प्रभारियों व चौकी इंर्चाजों को मुस्तैद रहने को निर्देशित कर दिया है। सभी थाना, कोतवाली प्रभारियों को थाना के अलावा गावों में जाकर लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने और किसी भी प्रकार से माहौल न बिगाड़ने की हिदायत भी देने को कहा है। इसमें चिन्हित होलिका दहन स्थलों पर खास नजर रखी जाएगी। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। डीएसपी रघुराज ने कहा कि पुलिस कानून व्यवस्था तोड़ने वालों से निपटने को तैयार है। संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने को पुलिस कर्मियों को कहा गया है। त्योहार पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। थाना व कोतवाली पुलिस टीम भी लगातार जांच करेंगी।
जबरन रंग डालने वाले जा सकते हवालात
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिले के सभी सर्किल क्षेत्र में अलग, अलग पुलिस दस्ते बनेंगे। वहां होली पर निगरानी को टीम गठित की जाएंगी। जिसमें एक महिला टीम भी शामिल होगी। टीमें चिह्नित किये गए संवेदनशील स्थानों पर पैनी निगाह रखेंगी। जबरन रंग डालने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.