चकिया: काली जी मंदिर परिसर से गुम हुई बाइक, शादी समारोह में शामिल होने आए थे बिहार प्रांत से….. पुलिस को दी है लिखित सूचना, चोरों तक जल्द पहुंचेगी पुलिस……

चकिया: काली जी मंदिर परिसर से गुम हुई बाइक, शादी समारोह में शामिल होने आए थे बिहार प्रांत से….. पुलिस को दी है लिखित सूचना, चोरों तक जल्द पहुंचेगी पुलिस……
चकिया, चंदौली। बिहार प्रांत भभुआ कैमूर निवासी सुजीत कुमार की बाइक स्थानीय कोतवाली अंतर्गत मां काली जी मंदिर परिसर से 18 मई 2025 को रात्रि 8 चोरी हो गई।
सुजीत कुमार अपने रिश्तेदार के घर एक शादी समारोह में गए हुए थे, जो काली जी मंदिर परिसर में बाइक खड़ा कर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए, वैवाहिक कार्यक्रम खत्म होने के बाद बाइक के पास वापस लौटे तो बाइक नदारत थी। बाइक खोने की सूचना नगर चौकी प्रभारी को देते हुए मुकदमा दर्ज करने की अपील की। जहां पुलिस ने प्रार्थी की तहरीर लेकर बाइक की खोजबीन में जुट गई है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि बाइक खोने की सूचना मिली है, पुलिस जल्दी ही बाइक पकड़ने और बाइक स्वामी को बाइक सुपुर्द करने की काम करेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.