अपना देश

राहुल गांधी का जोरदार हमला, बोले- ‘पीएम मोदी, जनता को लूटना छोड़िए, आत्मनिर्भर बनिए’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने मित्रों को पैसा देना बंद कीजिए, आत्मनिर्भर बनिए.

राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने बिहार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार को किसानों, छोटे व्यपारियों और आम लोगों की कोई चिंता नहीं है. सिर्फ कुछ उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ”अंबानी और अडानी के लिए नरेन्द्र मोदी रास्ता साफ कर रहे हैं और किसानों को, मज़दूरों, दूकानदारों को दूर कर रहे हैं. आने वाले समय में आपका पूरा का पूरा धन हिंदुस्तान के दो-तीन पूंजीपतियों के हाथ में चला जाएगा.

हाल ही में बनाये गए कृषि संबंधी तीन कानूनों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मंडियां खत्म की जा रही हैं, न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त किए जा रहे हैं और आने वाले दिनों में आपके खेत भी छीन लिये जाएंगे.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button