चकिया के प्राथमिक विद्यालय में डिटाल बनेगा स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बच्चों को व्यक्तिगत व सामाजिक स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक
नियमित साफ सफाई से कई बीमारियों से होता है बचाव – शैलेश सिंह
चकिया, चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर चार स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में बुधवार को प्लान इंडिया द्वारा डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें प्लान इंडिया के अधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को व्यक्तिगत व सामाजिक स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। नियमित साफ-सफाई रखना स्वच्छ जल का सेवन करने सहित साबुन से हाथ धोने के बाद भोजन ग्रहण करने घर व आसपास की स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के संबंध में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को जागरूक किया।
चकिया प्रभारी शैलेश सिंह ने कहा कि आप सभी बच्चे देश के भविष्य हैं भारत सरकार द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों में साफ सफाई के प्रति जागरूकता का विकास हो सके।
सभी बच्चों को नियमित रूप से व्यक्तिगत साफ सफाई रखना शौच के बाद तथा भोजन ग्रहण करने से पहले साबुन से हाथ धोने नियमित रूप से नहाने स्वच्छ जल का सेवन करने से तमाम बीमारियों से बच्चों को बचाया जा सकता है। इसलिए सभी लोगों को नियमित रूप से साफ सफाई अपना कर तमाम बीमारियों से निजात मिल सकती है।
वही कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के सभी बच्चों को निशुल्क डिटॉल साबुन और हैंड वॉश का वितरण किया गया। साथ ही साथ हैंड वॉश के विभिन्न स्टेप्स का मौके पर ही अभ्यास कराया गया जिससे बच्चों में साफ सफाई के प्रति जागरूकता का विकास हो।
आप को बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों तथा अभिभावकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता ना होने से वे तमाम बीमारियों के शिकार हो जाते हैं यहां तक की कभी-कभी तो जानकारी के अभाव में गंभीर संक्रमण का शिकार होकर बीमार हो जाते हैं जिससे निजात दिलाने के लिए सरकार द्वारा व्यापक रूप से स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन कर लगातार जागरूकता का विकास किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश सिंह प्लेन इंडिया के चकिया प्रभारी शैलेश सिंह रजनी जयसवाल सुनील कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।
पुखरायां।पुखरायां कस्बे के रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज में बुधवार को इसी माह सेवानिवृत्त हुए…
कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात में दिनांक 16.04.2025 को मा0 सदस्य, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग…
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के संबंध…
कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर…
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में थाना रसूलाबाद पुलिस ने बड़ी…
कानपुर। गम के बादल छाए, छूटी एक इम्तिहान की कड़ी, पर इस बिटिया ने अपनी…
This website uses cookies.