आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के हमीरपुर गांव में दूसरे दिन भी मातम पसरा रहा, दरअसल शुक्रवार दोपहर करीब 1:00 बजे नारखास निवासी सुनील संखवार बाइक से मन्नूलाल के घर पहुंचा उसने फसल सिंचाई का हिसाब करने की बात कही और बाइक से मन्नूलाल को नलकूप पर ले गया।

राहुल कुमार/कानपुर देहात। रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के हमीरपुर गांव में दूसरे दिन भी मातम पसरा रहा, दरअसल शुक्रवार दोपहर करीब 1:00 बजे नारखास निवासी सुनील संखवार बाइक से मन्नूलाल के घर पहुंचा उसने फसल सिंचाई का हिसाब करने की बात कही और बाइक से मन्नूलाल को नलकूप पर ले गया। वहां सुनील के भाई प्रदीप व अनिल भी मौजूद थे पैसे के लेनदेन में विवाद के बाद मन्नूलाल की लाठी-डंडों से पिटाई की गई इससे पहले आरोपियों ने मन्नूलाल के साथ ही रामप्रकाश को भी बेरहमी से पीटा, किसी ने मारपीट की सूचना मन्नूलाल के परिजनों को दी तो सभी मौके पर पहुंचे इससे पहले हमलावर फरार हो गए.
ये भी पढ़े- पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा ने चलाया ट्विटर अभियान
इसी बीच रामप्रकाश के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा लहूलुहान मन्नूलाल और रामप्रकाश पड़े थे दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए रसूलाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मन्नूलाल को देखते ही मृत घोषित कर दिया, तो वहीं राम प्रकाश का इलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में चल रहा, मृतक मन्नूलाल के पुत्र शिव सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया, रसूलाबाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 304 की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमों को लगाया गया इस बात की जानकारी रसूलाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी आशा पाल सिंह ने दी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.