चाइल्ड लाइन की सूचना पर डीएसपी ने रोकवाया बाल विवाह
बच्चियां बालिक हो जाएं तभी करें विवाह-डीएसपी
चकिया, चंदौली। शनिवार को चाइल्ड लाइन की सूचना पर डीएसपी रघुराज ने स्थानीय विकास खंड अंतर्गत एक परिवार के दो नाबालिग बालिकाओं को बाल विवाह करने पर रोक लगा दिया। रोक लगाते समय नाबालिगों के परिवार वालों को डीएसपी रघुराज ने विधिवत समझा, बुझाकर कहा कि लड़कियां बालिक हो जाएं तभी उनकी शादी किया जाए।
बतादें कि बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार तमाम तरह की जागरूकता अभियान चला रही है। फिर भी कुछ बाहरी एजेंट गांव देहात में जाकर पैसे की लालच में बाल विवाह कराने पर तुले हुए हैं। जहां शनिवार की दोपहर चाइल्ड लाइन की सूचना पर डीएसपी रघुराज ने कोतवाल मिथिलेश तिवारी व लाइल्ड लाइन के आधिकारियों के साथ पहुंचकर एक परिवार के दो नाबालिग बालिकाओं के हो रहे बाल विवाह पर रोक लगा दिया। वही परिवार वालों को डीएसपी रघुराज ने विधिवत समझाते हुए कहा कि बाल विवाह पर शासन द्वारा रोक लगाया गया है। आप लोग पूरी तरह जागरूक हो जाए। नाबालिग बच्चियों का विवाह नहीं करना है, आपकी बच्चियां बालिक हो जाती हैं तभी उनकी शादी करिए। यदि नाबालिक बच्चियों की शादी करने के लिए कोई बाहरी या स्थानीय व्यक्ति दबाव आप लोगों पर बनाता है तो उसकी सूचना स्थानीय कोतवाली या स्थानीय चौकी को तुरंत दें। जिससे पुलिस मौके पर पहुंचकर उन दबाव बनाने वाले एजेंटों पर कानूनी कार्रवाई कर सके। इस दौरान किशन वर्मा बाल संरक्षण अधिकारी, रागिनी सिंह, शिल्पी चौरसिया, रत्नेश, सरोज, अनुराधा गुप्ता सहित कांस्टेबल मौजूद रहे।
पुखरायां। कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मीनापुर गांव स्थित सीएलडी इंटर कॉलेज…
कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के चाट निवादा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर तथा घार में देश का 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल बरगवां में शुक्रवार को देश का…
पुखरायां। कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बे…
पुखरायां।कानपुर देहात के विधा संजीवन शिक्षा निकेतन जूनियर हाइस्कूल हलधरपुर भोगनीपुर में शुक्रवार को स्वतंत्रता…
This website uses cookies.